About Us
.
About US
कायस्थ समुदाय की विरासत गरिमामयी रही है। हम सब इसी भाव से ओत प्रोत हैं। इस गौरव पूर्ण इतिहास को वर्तमान की आधार शिला बनाकर अगली पीढ़ी को उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें। इस उद्देश्य से मिशन कायस्थ एकता के अंतर्गत 8 सितंबर 2025 को कायस्थ बोर्ड की स्थापना की गई है।
कायस्थ एकजुट और एकता अभियान शुरू किया गया है
